किक्रेट मैचों पर सट्टा लगवाने वाले 13 नामजद

आइपीएल मैच शुरू होते ही शहर में सट्टेबाज एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:16 PM (IST)
किक्रेट मैचों पर सट्टा लगवाने वाले 13 नामजद
किक्रेट मैचों पर सट्टा लगवाने वाले 13 नामजद

जासं,बठिडा : आइपीएल मैच शुरू होते ही शहर में सट्टेबाज एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं, जोकि मोबाइल फोन के जरिए मैचों पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बीती रविवार को बठिडा सामने आया हैं। थाना कोतवाली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर किक्रेट मैचों पर सट्टा लगवाने वाले एक ग्रुप के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है वह सभी दूसरे जिलों के रहने वाले हैं, जिन्होंने बठिडा में अपना एक आफिस गोल डिग्गी के पास बना हुआ हैं।

थाना कोतवाली के एसआइ कौर सिंह के मुताबिक बीती रविवार को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि आरोपित जोली निवासी मलोट, हैप्पी निवासी अबोहर, विपन गर्ग निवासी अबोहर, काकू निवासी अमृतसर, राजू, वरुण, रवि कुमार, पंकज कुमार निवासी जीरकपुर, राकेश कुमार निवासी भुच्चो मंडी, निखिल निवासी बठिडा, कालू निवासी मानसा, अशोक कुमार निवासी डबवाली, मोहन लाल, विनोद कुमार निवासी पिलिया बंगा राजस्थान ने मिलकर एक ग्रुप बनाया हुआ हैं, जोकि अपने फोन के जरिए किक्रेट मैचों पर सट्टा लगवाने का काम करते हैं। यह लोग बठिडा शहर व आसपास के कस्बों में लोगों को गुमराह कर सट्टे लगाने का काम करते हैं। यह लोग फेक आइडी के जरिए यह काम कर रहे हैं। वहीं भोले-भाले लोगों को पैसे डबल करने का भी झांसा देते हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी