नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत 12 नामजद

जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:16 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत 12 नामजद
नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत 12 नामजद

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हेरोइन, शराब व लाहन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआइए स्टाफ वन के एएसआइ गुरविदर सिंह ने गश्त के दौरान संतपुरा रोड शक्ति नगर टी प्वाइंट के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी चंदसर बस्ती, राहुल मेहरा निवासी परसराम नगर को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना दयालपुरा के हवलदार जसविदर सिंह ने गांव गुमटी कलां में छापेमारी कर 30 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना दयालपुरा के एएसआइ जगतार सिंह ने गांव दयालपुरा मिर्जा में छापेमारी कर 600 लीटर लाहन और 15 लीटर देसी शराब समेत आरोपित महिला चरणजीत कौर व जीवन सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के हवलदार जगजीत सिंह ने गांव गिल कलां में छापेमारी कर 40 लीटर लाहन समेत आरोपित चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के हवलदार जगजीत सिंह ने गांव जेठूके से 10 बोतल अवैध शराब समेत आरोपित काका सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव राजगढ़ कुब्बे में छापेमारी कर आरोपित सुखपाल सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

वहीं थाना कैनाल कालोनी के हवलदार विनोद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुरा बस्ती में छापेमारी कर आरोपित सतनाम सिंह निवासी गांव हररायेपुर जिला बठिडा को 200 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

उधर, थाना बालियांवाली के एएसआइ केवल सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित गगनप्रीत सिंह निवासी थर्मल कालोनी बठिडा को आठ बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ कश्मीर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव पथराला के पास बिना नंबर प्लेट वाली ई-रिक्शा लेकर घूम रहे आरोपित संता सिंह निवासी डबवाली को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 23 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दूसरे साथी मंद सिंह निवासी फतूही वाला को मामले में नामजद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी