घर में घुसकर मारपीट करने के चार मामलों में 11 लोगों पर केस दर्ज

जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में बाप-बेटे समेत 11 लोगों पर विभिन्न थानों में केस दर्ज किए है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:48 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:48 PM (IST)
घर में घुसकर मारपीट करने के चार मामलों में 11 लोगों पर केस दर्ज
घर में घुसकर मारपीट करने के चार मामलों में 11 लोगों पर केस दर्ज

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में बाप-बेटे समेत 11 लोगों पर विभिन्न थानों में केस दर्ज किए है। थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर आशीश कुमार निवासी परसराम नगर बठिडा ने बताया कि बीती 30 जून को आरोपित राहुल निवासी बठिडा, भिदू निवासी गोपाल नगर, गजनी व एक अज्ञात युवक उसके घर में दाखिल हुए और उसकी व उसके भाई के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर जीता सिंह निवासी गांव गंगा अबलू की ने बताया कि बीती आठ जुलाई को आरोपित जतिदर सिंह, रणदीप सिंह, बलकार सिंह निवासी गांव गंगा अबलू की उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी वजह यह है कि आरोपित जतिदर सिंह ने गाली गलौच की थी और शिकायतकर्ता ने उसे ऐसे करने से रोका था। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित जतिदर सिंह व रणदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं थाना बालियांवाली पुलिस को शिकायत देकर गुरसेवक सिंह निवासी सिंहपुरा हरियाणा ने बताया कि आराोपित मेजर सिंह, उसका बेटा संदीप सिंह निवासी बालियांवाली व घुला सिंह निवासी गांव बदियाला के साथ उनका सांझी वट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते बीती 18 जून को तीनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा थाना मौड़ पुलिस को शिकायत देकर सोमा सिंह निवासी गांव मौड़ खुर्द ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपित गुरदीप सिंह व उसके पिता हरचरण सिंह निवासी मौड़ खुर्द ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे पर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी