शिविर में 100 मरीजों की आंखें जांचीं, 11 के करवाए निश्शुल्क आपरेशन

श्री छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 11 मरीजों के आंखों के निश्शुल्क आपरेशन करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:47 PM (IST)
शिविर में 100 मरीजों की आंखें जांचीं, 11 के करवाए निश्शुल्क आपरेशन
शिविर में 100 मरीजों की आंखें जांचीं, 11 के करवाए निश्शुल्क आपरेशन

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 11 मरीजों के आंखों के निश्शुल्क आपरेशन करवाए। यह आपरेशन मंदिर में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चेरिटेबल आई अस्पताल द्वारा करवाए गए। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पवन बांसल, मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव राज कुमार भोला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगाकर आंखों के माहिर डा. स्वतंत्र गुप्ता ने 100 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाएं दीं। इस मौके पर समाज सेवक डा. प्रीतम सिंह ने आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटें बांटीं। इस दौरान मंदिर कमेटी के मेनेजर मनोज मोजी व पंडित राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी