वाईएस स्कूल की तरफ से युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दो जनवरी

वाईएस स्कूल की तरफ से आठवीं कक्षा तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कालरशिप देने हेतु युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दो जनवरी को लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:58 PM (IST)
वाईएस स्कूल की तरफ से युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दो जनवरी
वाईएस स्कूल की तरफ से युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दो जनवरी

जागरण संवाददाता, बरनाला :

वाईएस स्कूल की तरफ से पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कालरशिप देने हेतु युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दो जनवरी को लिया जाएगा। परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये स्कालरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है व विद्यार्थी 30 नवंबर तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह परीक्षा दो जनवरी 2022 को ली जाएगी। परीक्षा परिणाम विद्यार्थी 15 जनवरी को आनलाइन देख सकते हैं। पंजाबी भाषा के वर्तमान दशा व दिशा पर विचार विमर्श

मालवा लिखारी सभा संगरूर का वार्षिक समागम केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा के सहयोग से स्वतंत्र भवन संगरूर में हुआ। भाई मरदाना जी को समर्पित समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना के सीनियर उपप्रधान सुरिदर कैलो शामिल हुए। जबकि विशेष मेहमान के तौर पर लेखक व जिला भाषा अफसर डा. रणजोध सिंह ने शिरकत की।

उन्होंने कहा कि मातृ भाषा पंजाबी की प्रगति के लिए प्रत्येक संभव प्रयास किया जाएगा। पंजाबी भाषा प्रसार भाईचारा के संचालक बापू बलकौर सिंह गिल ने कहा कि पंजाबी भाषा को अमली तौर पर सरकारी भाषा लागू करवाने के लिए संघर्ष की जरूरत है। प्रसिद्ध पंजाबी चितक हरबख्श सिंह ने पंजाबी भाषा के वर्तमान दशा व दिशा पर विचार पेश किए। लेखक राम अर्ष को डा. एस तरसेम यादगारी पुरुस्कार, डा. अरविदर काकड़ा को डा. प्रीतम सैणी वार्तक पुरुस्कार, बलवीर कौर रीहल को गुरमेल मडाहर गलप पुरुस्कार, सुरजीत देवल को मेघ गोयल यादगारी पुरुस्कार, डा. संपूर्ण सिंह के कविश्री जत्थे को कवि गुरबीर सिंह यादगारी पुरस्कार से सम्मानित किया। मौके पर रणजीत सिंह कांझला, जरनैल सिंह, दविदर सिंह, सुखविदर सिंह लोटे, कर्म सिंह जख्मी, गुरमेल मडाहर, अमन जखलां, नरिदर सिंह, सुखविदर कौर आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी