बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर लगाई वर्कशाप

थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर टीचर्स वर्कशाप लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:41 PM (IST)
बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर लगाई वर्कशाप
बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर लगाई वर्कशाप

संवाद सहयोगी, बरनाला : स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर टीचर्स वर्कशाप लगाई गई। यह वर्कशाप स्कूल के प्रिसिपल द्वारा लगाई गई। इसके अंतर्गत अध्यापिकाओं को कक्षा प्रबंधन से संबंधित नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक कक्षा में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं तो उन्हें 45 मिनट का समय मिलता है। इस अवधि में वह क्या करेंगे इसकी पूरी योजना पहले से बनाई जानी चाहिए। प्रोफेशनल डेवलपमेंट एक अहम विषय है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है। स्कूल प्रिसिपल ने अध्यापकों को कक्षा के सभी नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि नए व आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करके किस प्रकार अपनी कक्षा को रोमांचित कर सकते हैं। उन्होंने आइसीएसई नियमों के अनुसार बच्चों की शिक्षा प्रणाली संबंधी बताया। सकूल कोआर्डिनेटर्स व सभी अध्यापक इस वर्कशाप में शामिल थे। प्रिसिपल ने अध्यापकों को कुछ ऐसी गतिविधियों संबंधी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी