मजदूरों ने मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीआइटीयू की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर जिला नेता शेर सिंह फरवाही व हरपाल कौर की अगुआई में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:30 PM (IST)
मजदूरों ने मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
मजदूरों ने मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाद सूत्र, बरनाला

सीआइटीयू की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर जिला नेता शेर सिंह फरवाही व हरपाल कौर की अगुआई में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

मजदूर नेता शेर सिंह फरवाही व हरपाल कौर ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान पंजाब के किरत विभाग के अधिकारियों व किरत मंत्री को बार-बार मजदूरों की मांगों पर विचार करके मांगों के हल के लिए लिखित ज्ञापन दिए गए हैं। कोरोना काल में अन्य राज्यों ने मजदूरों को आरजी समय के लिए कुछ सुविधाएं भी दी कितु पंजाब में लंबे समय से मिलती महंगाई भत्ते की किस्तें भी रोक ली हैं। उन्होंने महंगाई भत्ता जारी करने, महंगाई पर रोक लगाने, कम से कम वेतन तुरंत बढ़ाने, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील, ग्रामीण चौकीदार व अन्य सभी वर्करों के लिए कम से कम वेतन लागू करने, मनरेगा मजदूरों को 700 रुपये दिहाड़ी लागू करने, वर्ष में कम से कम 200 दिन के कार्य की गारंटी देने, गैर कानूनी ठेकेदारी बंद करने, हर तरह के अस्थाई वर्करों को रेगुलर वर्करों के समान वेतन पर भत्ते देने को यकीनी बनाने, चारों लेबर कोड रद्द करने, वर्करों को कम से कम 24 हजार रुपये मासिक वेतन देने, आंगनबाड़ी से तबदील किए 2 से छह वर्ष तक के बच्चे वापस आंगनबाड़ियों में भेजने की मांग की। स्टेट सचिव शेर सिंह फरवाही, स्टेट सदस्य प्रीतम सिंह, जिला नेता मान सिंह गुर्म, हरपाल कौर, जीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी