सतनाम सिंह राही को हलका भदौड़ का प्रभारी बनाए जाने पर जताई खुशी

अकाली दल द्वारा पंजाब से 12 हलकों में प्रभारी का एलान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 10:39 PM (IST)
सतनाम सिंह राही को हलका भदौड़ का प्रभारी बनाए जाने पर जताई खुशी
सतनाम सिंह राही को हलका भदौड़ का प्रभारी बनाए जाने पर जताई खुशी

संवाद सहयोगी, तपा बरनाला : अकाली दल द्वारा पंजाब से 12 हलकों में प्रभारी का एलान किया गया है। जिसमें अकाली दल के सीनियर नेता व एडवोकेट सतनाम सिंह राही को हलका भदौड़ से प्रभारी घोषित किया गया। जिसके बाद हल्का भदौड़ के अकाली वर्करों में खुशी का माहौल है। अकाली वर्करों द्वारा स्थानीय वाल्मीकि चौक तपा में लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा अकाली पार्षद त्रिलोचन बांसल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा सतनाम सिंह राही लेकर उनकी ईमानदारी और मेहनत के चलते यह सम्मान दिया गया है। जिस कारण संपूर्ण अकाली वर्करो में खुशी की लहर है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल को भरोसा दिलाया कि वह सतनाम सिंह राही को हलका भदौड़ से जीत दिलाकर विधानसभा में भेजेंगे। इस मौके अकाली नेता मनोहर लाल, मनीष कुमार, गुरदीप चट्ठा, राजू खान, संदीप कुमार विक्की, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

अकाली वर्करों ने की हरि सिंह नाभा से मुलाकात

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

शिरोमणि अकाली दल (बादल) हलका धूरी के इंचार्ज हरी सिंह प्रीत द्वारा विधानसभा चुनाव में धूरी से चुनाव न लड़ने के किए एलान ने अकाली वर्करों में हलचल पैदा की दी है। इसे लेकर बड़ी संख्या में अकाली वर्कर नाभा पहुंचे व हरी सिंह को अपने फैसले पर दोबारा गौर करने की अपील की गई। धर्मेद्र सिंह, हाकम सिंह, बचित्र सिंह, जरनैल सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल धूरी हलके से हर सिंह की बजाय किसी अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है, जिससे वर्करों व उम्मीदवारों में भारी रोष है। ऐसे में वह जल्द पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को मिलकर हरी सिंह को धूरी हलके से उम्मीदवार एलान करने पर जोर डालेंगे। इस मौके गुरमीत सिंह, कर्मजीत सिंह, तेजिदर सिंह, कर्मजीत सिंह, अवतार सिंह, ब्रिज लाल, हरपाल सिंह, निरंजन सिंह, जसवीर सिंह, जगरूप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी