कोठी में पीओपी का काम कर रहे मजदूर की करंट से मौत

स्थानीय हंडियाया रोड पर स्थित ओम सिटी कालोनी में कार्यरत मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:07 AM (IST)
कोठी में पीओपी का काम कर रहे मजदूर की करंट से मौत
कोठी में पीओपी का काम कर रहे मजदूर की करंट से मौत

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय हंडियाया रोड पर स्थित ओम सिटी कालोनी में कार्यरत मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। थाना सिटी-टू के एएसआइ देसराज ने बताया कि कालोनी मालिक जोशी की कोठी में पीओपी का कार्य चल रहा था। पीओपी का कार्य कर रहे 20 वर्षीय मजदूर रवि भूषण प्रशाद निवासी किशनपुरा (बिहार) हाल आबाद बरनाला अपने ठेकेदार रविदर कुमार के साथ काम कर रहा था। देर सायं उसे काम के दौरान करंट लग गया। सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया कितु डाक्टरों की टीम ने उसे मृतक करार दे दिया। एसएचओ सिटी-टू जगदेव सिंह ने बताया कि मृतक के वारिसों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

--------------------- बरनाला से तीन बाइक चोरी, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, बरनाला

थाना सिटी-टू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार लाभ सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह निवासी संता वाली गली, जंडा वाला रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 सितंबर को उसकी मोटरसाइकिल नंबर पीबी-19पी-4802, जगदीप सिंह निवासी फरवाही की मोटरसाइकिल नंबर पीबी-57बी-5596 व लखवीर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह की मोटरसाइकिल नंबर पीबी-10यू-7655 को जिला कचहरी के गेट नंबर-एक से अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

------------------ 32 बोर की पिस्तल व दो कारतूस समेत चार काबू

संवाद सूत्र, संगरूर

क्राइम ब्रांच संगरूर पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर व 2 कारतूस समेत चार लोगों को काबू करके थाना सिटी -1 संगरूर में मामला दर्ज करवाया है। क्राइम ब्रांच संगरूर के एसआइ कर्मजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी चेकिग के लिए बरनाला रोड से सूए की पटड़ी से होते हुए हरेड़ी रोड संगरूर की तरफ जा रहे थे। सूचना मिली कि कुलदीप सिंह व संदीप सिंह निवासी चंगाल, तरनदीप सिंह उर्फ तरनी व हरपाल सिंह उर्फ घुग्गी निवासी थाना सदर धूरी नशा बेचने व अवैध असला रखने के आदी हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त चारों को काबू करके उनके कब्जे से पिस्टल 32 बोर व दो जीवित कारतूस बरामद किए। मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई एसआइ कर्मजीत सिंह द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी