तपा में महिलाओं ने रोड जाम की

पंजाब सरकार की तरफ से महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की दी सुविधा के बाद सरकारी बसों में महिलाओं को न चढ़ाने से भड़की महिलाओं ने वीरवार को बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड नजदीक सरकारी रोड जाम की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:56 PM (IST)
तपा में महिलाओं ने रोड जाम की
तपा में महिलाओं ने रोड जाम की

दर्शन तनेजा, तपा

पंजाब सरकार की तरफ से महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की दी सुविधा के बाद सरकारी बसों में महिलाओं को न चढ़ाने से भड़की महिलाओं ने वीरवार को बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड नजदीक सरकारी रोड जाम की।

धरने को संबोधित करती महिला हरप्रीत कौर, सुखविदर कौर ,सुखपाल कौर ,वीरपाल कौर, ने बताया कि वह सुबह बस स्टैंड पर खड़ी होकर सरकारी बस में चढ़ने लगती है तो कंडक्टर द्वारा उनको बस में नहीं चढ़ने दिया जाता। कंडक्टर कहता है कि सरकार ने कोरोना महामारी के चलते आदेश जारी किए हैं कि बस में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी न चढ़ाया जाए। महिलाओं ने रोष जाहिर करते कहा कि क्या यह आदेश केवल सरकारी बसों पर ही लागू है जबकि प्राइवेट बसों वाले सरकारी बस वालों के सामने ही अपनी बस में सवारियां पूरी तरह भरकर ले जा रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि किसी ने बरनाला में अपनी दवा लेने जाना था, किसी को अन्य जरूरी काम था। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने महिलाओं को मुफ्त बस सफर के नाम पर इसी तरह तंग-परेशान करना था तो सरकारी बसों में मुफ्त सफर का एलान ही क्यों किया गया।

धरने के कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने धरने पर बैठी महिलाओं को समझाने की कोशिश की कितु महिलाएं सरकारी बस में ही सफर करने की जिद पर अड़ी रहीं। डीएसपी ने महिलाओं कने उक्त सरकारी बस में चढ़ाकर मंजिल की तरफ रवाना कर जाम खुलवाया। --------------------

जीएम के आदेश पर ही 50 प्रतिशत सवारी को चढ़ाया बठिडा से लुधियाना जा रही सरकारी बस के ड्राइवर रणजीत सिंह ने बताया कि उनके पास जीएम के लिखित में सख्त आदेश हैं कि बस में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी को न बिठाया जाए। बस में 50 प्रतिशत सवारी पूरी हो चुकी थी जिस कारण महिलाओं को बस में चढ़ने से रोका गया।

chat bot
आपका साथी