मां बोली पंजाबी को समर्पित आयोजित मुकाबलों में विजेताओं को किया सम्मानित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समयसारणी बनाने के साथ-साथ मातृभाषा से जोड़े रखने के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:15 PM (IST)
मां बोली पंजाबी को समर्पित आयोजित मुकाबलों में विजेताओं को किया सम्मानित
मां बोली पंजाबी को समर्पित आयोजित मुकाबलों में विजेताओं को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, बरनाला

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समयसारणी बनाने के साथ-साथ मातृभाषा से जोड़े रखने के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री परगट सिंह की अगुआई व शिक्षा सचिव अजोए शर्मा की अगुआई में 22 से 30 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों के शैक्षणिक व सह शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए। प्राइमरी स्कूल पत्ती बाजवा में जिला स्तरीय मुकाबले करवाए गए व विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी कुलविदर सिंह सराए व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी वसुंधरा कपिला की तरफ से सम्मानित किया गया। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्राइमरी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के सुंदर लिखाई, भाषण मुकाबले, कविता गायन, पंजाबी पढ़ने के मुकाबले, लिखित मुकाबले, कहानी सुनाने के मुकाबले, चित्रकला व सामान्य ज्ञान आदि मुकाबले करवाने के अलावा अध्यापकों के भी सुंदर लिखाई के मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों के अंतिम दिन 30 नवंबर को स्कूलों द्वारा मां बोली पंजाबी को समर्पित रंग बिरंगे हस्त लिखित मैगजीन जारी किए गए। सरकारी प्राइमरी स्कूल भैणी जस्सा, जवाहर बस्ती बरनाला, भैणी महिराज व हंडिआया आदि स्कूलों के प्रमुखों ने बताया कि उनके द्वारा स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों व अध्यापकों की लिखितों पर आधारित मैगजीन जारी किए गए हैं। इस मौके कुलदीप सिंह भुल्लर, नरिदर कुमार, रमनदीप सिंह, गुरगीत सिंह, जसवीर सिंह, बिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी