प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ में बिना पराली जलाए बीजा गेहूं

पराली नही जलाएंगे पर्यावरण बचाएंगे- किसान प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की सीधी बिजाई कीपराली नही जलाएंगे पर्यावरण बचाएंगे- किसान प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की सीधी बिजाई कीपराली नही जलाएंगे पर्यावरण बचाएंगे- किसान प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की सीधी बिजाई की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:31 PM (IST)
प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ में बिना पराली जलाए बीजा गेहूं
प्रीतम ¨सह ने 20 एकड़ में बिना पराली जलाए बीजा गेहूं

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले के कस्बा महल कला में एक किसान प्रीतम ¨सह ने अपने खेत में पराली को जलाए बिना रोटावेटर के साथ 20 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की सीधी बिजाई की है। किसान प्रीतम ¨सह ने बताया कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए उन्होंने पराली को नही जलाया व खेतीबाड़ी विभाग के कुशल अधिकारियों की सलाह से उन्होंने पहली बार रोटावेटर के साथ जमीन तैयार करके 20 एकड़ गेहूं की सीधी बिजाई की है। उन्होंने बताया कि जहां पराली को आग लगाने से पैदा होने वाले धुंए से सड़क पर हादसे होते हैं वही विभिन्न प्रकार की बीमारियां मानव को घेर लेती है व आग से मिट्टी की गुणवत्ता भी कम होती है। किसान प्रीतम ¨सह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ गेहूं की सीधी बिजाई करने से किसान को 2000 रूपये डीजल प्रति एकड़ के हिसाब से बचत होती है व गेहूं का झाड़ भी पहले से अधिक निकलता है। इस अवसर पर किसान सुखचैन ¨सह,सतपाल ¨सह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर डीसी धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि जिन किसानों ने पराली को आग नही लगाई व गेहूं की सीधी बिजाई की है उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अच्छा प्रयास किया है। डीसी धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं।

chat bot
आपका साथी