सरकार पर किसान विरोधी एजेंडे पर हस्ताक्षर न करने का दबाव बनाना होगा

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एमएसपी की गारंटी देने सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुरू किया पक्का धरना बुधवार को 420वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:33 PM (IST)
सरकार पर किसान विरोधी एजेंडे पर हस्ताक्षर न करने का दबाव बनाना होगा
सरकार पर किसान विरोधी एजेंडे पर हस्ताक्षर न करने का दबाव बनाना होगा

जागरण संवाददाता, बरनाला

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एमएसपी की गारंटी देने सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुरू किया पक्का धरना बुधवार को 420वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने डब्ल्यूटीओ की 30 नवंबर को जनेवा में आयोजित की जा रही 12वीं मंत्री स्तरीय बैठक के एजेंडे पर बात की। नेताओं ने कहा कि इस बैठक के लिए तय किया एजेंडा विकासशील देशों के लिए बेहद खतरनाक संभावनाएं रखता है। बैठक में सरकारी खरीद को कुल खेती उत्पादन के 15 प्रतिशत तक सीमित करने का एजेंडा तय किया गया है। सरकार पर दबाव बनाना होगा कि सरकार इस किसान विरोधी एजेंडे पर हस्ताक्षर न करे।

वक्ताओं ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उनके जीवन व कुर्बानी पर रोशनी डाली। नेताओं ने कहा कि हमें उनकी कुर्बानी व जीवन से प्रेरणा लेकर हर जबर जुल्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। बलवंत सिंह, गुरदेव सिंह, मेला सिंह, नारायण दत्त, बिक्कर सिंह, नछतर सिंह, बलवंत सिंह, प्रेमपाल कौर, गुरनाम सिंह,गुरमेल शर्मा, बाबू सिंह ने कहा कि हमें शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए।

उधर मॉल के समक्ष लगाया धरना 420वें दिन में दाखिल हो गया व लगातार जारी है। मेजर सिंह, नाजर सिंह, भोला सिंह, दलीप सिंह, बलविदर सिंह, बसंत सिंह, मघ्घर सिंह, मिट्ठू सिंह, तेजा सिंह ने संबोधन किया। जगरूप सिंह ठुल्लीवाल, बलवीर सेखां, रघुबीर सिंह कट्टू ने कविश्री गायन व कविता सुनाई।

chat bot
आपका साथी