सभी मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त करेंगे : किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एसएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने को लेकर धरना जारी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:49 PM (IST)
सभी मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त करेंगे : किसान नेता
सभी मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त करेंगे : किसान नेता

संवाद सहयोगी, बरनाला : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एसएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने, आंदोलन दौरान जान गंवाने वाले किसानों के वारिसों को मुआवजा दिलाने, किसानों पर दर्ज मामले रद करने व प्रधानमंत्री को लिखित पत्र की सभी मांगों को मनवाने के लिए रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगाया धरना सोमवार को 434वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चे को अपनी मांगें मनवाने के लिए पहले आंदोलन खत्म करने की शर्त पूरी करने का गंभीर नोटिस लिया। नेताओं ने कहा कि यदि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवाना चाहती हे तो पहले उनकी मांगें बिना शर्त पूरी करे। सरकार टालमटोल की नीति का त्याग करे क्योंकि वह अब सरकार की चाल में नहीं आएंगे व स्पष्ट रूप में सभी मांगें मानी जाने के बाद ही घर वापसी होगी। इस दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरु जी को याद किया गया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर बलवंत सिंह, करनैल सिंह, बाबू सिंह, बिक्कर सिंह, सिमरजीत कौर, जसपाल चीमा, जसपाल कौर, नछतर सिंह, साहिब सिंह, गुरमेल शर्मा, राजिदर कौर फरवाही, मेला सिंह, अमनदीप कौर, प्रेमपाल कौर, बारा सिंह, अमरजीत कौर ने संबोधन किया।

वक्ताओं ने गुलाबी सुंडी पीड़ित किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबरों पर गहरा दुख प्रकट किया। राजविदर सिंह मल्ली व बहादुर सिंह काला धनौला ने किसानी संघर्ष से संबंधित गीत पेश किए।

chat bot
आपका साथी