भाजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे, किसी का डर नहीं : भाकियू

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आठ जगहों पर शुरु किया धरना रविवार को 403वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 04:48 PM (IST)
भाजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे, किसी का डर नहीं : भाकियू
भाजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे, किसी का डर नहीं : भाकियू

जागरण संवाददाता, बरनाला

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आठ जगहों पर शुरु किया धरना रविवार को 403वें दिन भी जारी रहा। रोष धरने में किसान नेताओं बलवंत सिंह उपली, करनैल सिंह गांधी, नछतर सिंह सहोर, गुरमेल शर्मा, अमरजीत कौर, गुरनाम सिंह ठिकरीवाला, रणधीर सिंह राजगढ़, उजागर सिंह बीहला, जसवीर सिंह खीरी, गुरजंट सिंह हमीदी, बलजीत सिंह चौहानके और गुरप्रीत सिंह कालेके ने भाजपा नेताओं को घेरने वालों की आंखें निकालने और हाथ काटने की धमकी देने वाले एक भाजपा नेता के बयान को संगठन ने गंभीरता से लेते हुए इसकी कड़ी निदा की। नेताओं ने कहा कि वे इस तरह के बयान से नहीं डरते और भविष्य में भी भाजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती को मजाक बताया। नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नेताओं ने कहा कि डीजल पर किसानों को विशेष सब्सिडी दी जाए और केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारों को वैट में भारी कटौती कर लोगों को वास्तविक राहत देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी