शहर रहा मुकम्मल बंद, कोरोना से जंग में एकजुटता का दिया संदेश

कोविड-19 को लेकर पंजाब सरकार के आदेश पर डीसी बरनाला द्वारा वीकेंड पर मुकम्मल बंद के निर्देश जारी किए गए हैं व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
शहर रहा मुकम्मल बंद, कोरोना से जंग में एकजुटता का दिया संदेश
शहर रहा मुकम्मल बंद, कोरोना से जंग में एकजुटता का दिया संदेश

मनीष गुप्ता, बरनाला : कोविड-19 को लेकर पंजाब सरकार के आदेश पर डीसी बरनाला द्वारा वीकेंड पर मुकम्मल बंद के निर्देश जारी किए गए हैं व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। जिला बरनाला में अब 74 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 54 का इलाज करके स्वस्थ कर दिया है व 18 एक्टिव केस है। गौर हो कि रविवार को कोई भी मामला सामने नहीं आया, वहीं दुकानदारों द्वारा वीकेंड लॉकडाउन के दिन मुकम्मल बंद करके एक बार फिर से कोरोना की जंग में एकजुटता का संदेश दिया। वीकेंड बाकी दिनों के मुकाबले सुहावना व ठंडा रहा व लोगों द्वारा घरों में बैठ करके परिवार के साथ समय व्यतीत किया। रविवार वीकेंड पर लोगों द्वारा बिना कामकाज बाहर न निकल कोरोना की चेन को तोड़ने में प्रशासन का साथ दिया व जरूरी कामकाज के लिए ही दिखाई दिए। परंतु बारिश के कारण शहर के बाजारों में पानी भरने के कारण तमाम सड़के खाली रही व बहुत ही कम लोग दिखाई दिए। बाजारों में पसरा सन्नाटा

वीकेंड पर सब बंद में दुकानदारों से लेकर जिला निवासियों ने सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया व मुकम्मल बंद रखा गया। शहर के तमाम बाजारों में एक भी दुकान खुली नहीं पाई गई व सभी दुकानें बंद रही। इसके साथ किसी भी गली मोहल्ले में दोपहर से लेकर शाम तक कोई भी बच्चा खेलता नजर नहीं आया, इसके साथ आम दिनों ताश खेलने वाले ग्रुप भी दिखाई नहीं दिए। एहतियात बरतें व सहयोग दें

सीएमओ डॉक्टर गुरिदरवीर सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रकोप थमा नहीं है। बेशक सेहत विभाग व राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में डटे है, लेकिन हमें भी एहतियात बरत प्रशासन का साथ देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी