घरेलू हिसा कानून के बारे में बताया

वाईएस कालेज में घरेलू हिसा के विभिन्न कानूनों के संबंध में वेबिनार आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:55 PM (IST)
घरेलू हिसा कानून के बारे में बताया
घरेलू हिसा कानून के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, बरनाला

वाईएस कालेज में घरेलू हिसा के विभिन्न कानूनों के संबंध में वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में घरेलू हिसा संबंधी कानून संबंधी जागरूकता पैदा करना था।

वेबिनार के प्रमुख वक्ता पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट व एचओडी ला विभाग साहिल रहेजा, दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट वरूण बांसल, एसडी कालेज मोगा की प्रिसिपल नीना अनेजा, स्नेहा फाउंडेशन के डायरेक्टर शिल्पा अंडेलकर ने विद्यार्थियों को घरेलू हिसा एक्ट 2015 संबंधी जागरूक किया। तनुजा जोशी ने वेबिनार की मेजबानी की। विद्यार्थियों के सभी सवालों के माहिरों ने तसल्लीबख्श जवाब दिए। कालेज इंचार्ज विनोद वर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह की ज्ञानवर्धक वेबिनारों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी