खेती कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन 152वें दिन भी जारी

केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए खेती कानूनों को रद करवाने के लिए विगत एक अक्टूबर से लगातार 152वें दिनों से जिला बरनाला के करीब दस जगहों सहित विभिन्न स्थानों पर रोष धरना लगाकर संघर्ष किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:42 PM (IST)
खेती कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन 152वें दिन भी जारी
खेती कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन 152वें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, बरनाला

केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए

खेती कानूनों को रद करवाने के लिए विगत एक अक्टूबर से लगातार 152वें दिनों से जिला बरनाला के करीब दस जगहों सहित विभिन्न स्थानों पर रोष धरना लगाकर संघर्ष किया जा रहा है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन बरनाला की पार्किंग के समक्ष लगातार चल रहे रोष धरने में किसानों ने एकत्र होकर रोष प्रदर्शन किया। इसी प्रकार किसानों द्वारा बड़बर टोल प्लाजा व टोल प्लाजा महलकलां पर केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। भाजपा के जिला प्रधान यादविदर शंटी की रिहायश लक्खी कालोनी गली बरनाला में भी पक्का मोर्चा लगाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

किसान संगठनों के नेताओं नरैण दत्त, शेर सिंह, सुखदेव सिंह कर्मगढ़, राजपाल सिंह, बलविदर सिंह, प्रीतम सिंह, जगराज सिंह, महिदर सिंह, सुरजीत सिंह, शिदर पाल सिंह, बलबीर सिंह आदि ने कहा कि काले कानून रद करवाने के लिए किसानों द्वारा दिल्ली मोर्चा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जत्थे रवाना किए गए। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली मोर्चा में महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है व जिला बरनाला से महिलाओं के कई जत्थे 6 से 7 मार्च तक रवाना किए जाएंगे। दिल्ली में महिला किसानों का शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।

----------------- गोबिद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भदौड़ के बाहर किया प्रदर्शन संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)

गोबिद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भदौड़ के विभिन्न विद्यार्थियों के अभिभावकों ने एडमिशन फीस,वार्षिक फंड को माफ करवाने के लिए स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार को भी सड़क जाम करके व स्कूल को ताला लगाकर रोष प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्कूल के चारों तरफ बैरिकेडिग करके विद्यार्थियों की सुरक्षा के इंतजाम करते हुए उन्हें स्कूल में प्रवेश कराया जबकि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला बरनाला व अभिभावक इस मामले को लेकर आमने सामने डट गए हैं।

chat bot
आपका साथी