आज से 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के निर्देशों पर जिले के विभिन्न स्थानों पर 17 मई से 18 से 44 वर्ष तक व्यक्तियों का टीकाकरण सेहत विभाग द्वारा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:02 PM (IST)
आज से 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू
आज से 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू

जागरण संवाददाता, बरनाला

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के निर्देशों पर जिले के विभिन्न स्थानों पर 17 मई से 18 से 44 वर्ष तक व्यक्तियों का टीकाकरण सेहत विभाग द्वारा किया जा रहा है। सिविल सर्जन डाक्टर हरिदरजीत सिंह गर्ग ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के संधू पत्ती बरनाला, सरकारी सीसे. स्कूल लड़के तपा, सरकारी सीसें. स्कूल लड़के संगरूर रोड, धनौला, दफ्तर ब्लाक विकास व पंचायत अफसर बीडीपीओ महल कलां, सरकारी सीसे. स्कूल लड़कियां नई बिल्डिग भदौड़ व सरकारी सीसे. चन्नणवाल में यह टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने लोगों को अपील करते कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएं ताकि हम खुद, अपने परिवार, अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इस बीमारी से बचा सकें।

chat bot
आपका साथी