आयुर्वेदिक उप वैद यूनियन ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन की रखी मांग

सरकारी आयुर्वेदिक उपवैद यूनियन ने शनिवार को काली पट्टियां बांधकर ड्यूटी निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:03 PM (IST)
आयुर्वेदिक उप वैद यूनियन ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन की रखी मांग
आयुर्वेदिक उप वैद यूनियन ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन की रखी मांग

संवाद सहयोगी, बरनाला

सरकारी आयुर्वेदिक उपवैद यूनियन ने शनिवार को काली पट्टियां बांधकर ड्यूटी निभाई। यूनियन के प्रांतीय प्रधान तेजिदर सिंह तेजी, प्रांतीय महासचिव इकबाल सिंह मान व संयुक्त कोषाध्यक्ष पंजाब व जिला बरनाला के प्रधान हरविदर सिंह ठीकरीवाला ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग के उप वैद के पे स्केल में छठे वेतन आयोग में नामात्र बढ़ावा किया गया है। वेतन आयोग के विरोध में पूरे पंजाब के उप वैद काला सप्ताह मनाते हुए सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं। यदि सरकार ने वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन करके लागू न किया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके पर मलकीत सिंह लोहाखेड़ा, बलजीत सिंह कालेके, गुरप्रीत सिंह छीनीवाल, शिव शंकर पंजगराईयां,सुखचैन सिंह सहजड़ा, गुरशिगार सिंह ढिलवां, सरबजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी