नगर कौंसिल बरनाला की बैठक में कालोनियों को लेकर हंगामा

नगर कौंसिल बरनाला की बुधवार को हुई आपातकालीन बैठक में बेशक सफाई कर्मियों के समर्थन में कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:16 PM (IST)
नगर कौंसिल बरनाला की बैठक में कालोनियों को लेकर हंगामा
नगर कौंसिल बरनाला की बैठक में कालोनियों को लेकर हंगामा

जागरण संवाददाता, बरनाला

नगर कौंसिल बरनाला की बुधवार को हुई आपातकालीन बैठक में बेशक सफाई कर्मियों के समर्थन में कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया कितु हंडिआया रोड पर आठ कालोनियों को मिलाकर बने महेश नगर में नौंवी कालोनी को मिलाने को लेकर खूब हंगामा हुआ।

कांग्रेसी पार्षद मीनू बांसल के पति व सीनियर कांग्रेसी नेता मंगत राय मंगा ने जहां सीवरेज बोर्ड व ईओ बरनाला मनप्रीत सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, वहीं उसने सोमवार को नगर कौंसिल द्वारा सीवरेज विभाग को पत्र जारी करके बिना मंजूरी के चल रहे सीवरेज कनेक्शन बंद करने तहत मंगलवार को सीवरेज विभाग द्वारा सीवरेज कनेक्शन बंद कर दिए गए थे। जिसे बुधवार सुबह ही कालोनी वासियों ने खुद ही इन कनेक्शनों को खोल दिया था। जिस संबंधी नगर कौंसिल के प्रधान गुरजीत सिंह रामणवासिया, उप प्रधान नरिदर गर्ग नीटा की अगुआई में समूचे पार्षदों की हाजरी में मंगत राय मंगा ने सीवरेज विभाग व ईओ के खिलाफ बोलते कहा कि नगर कौंसिल के पास सीवरेज विभाग की कार्रवाई रिपोर्ट में क्या लिखा है, उसे सार्वजनिक किया जाए व महेश नगर में जो नौवीं पांच एकड़ कालोनी की दीवार तोड़कर मिलाया जा रहा है, उसकी मंजूरी वाले कागजात भी सार्वजनिक किए जाएं।

chat bot
आपका साथी