वेतन आयोग की रिपोर्ट से कर्मी नाखुश, संघर्ष की चेतावनी

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन की बैठक जिला प्रधान हरिदर मल्लियां की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:47 PM (IST)
वेतन आयोग की रिपोर्ट से कर्मी नाखुश, संघर्ष की चेतावनी
वेतन आयोग की रिपोर्ट से कर्मी नाखुश, संघर्ष की चेतावनी

संवाद सूत्र, बरनाला

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन की बैठक जिला प्रधान हरिदर मल्लियां की अगुआई में हुई। बैठक में अध्यापकों ने पंजाब सरकार द्वारा कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किए वेतन आयोग की रिपोर्ट को मुलाजिम विरोधी बताया। इस रिपोर्ट के जनतक होने पर मुलाजिम खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

जिला महासचिव कुशल सिघी, अमरीक सिंह, तेजिदर सिंह तेजी ने कहा कि पंजाब के छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट छलावा साबित हुई है। इस रिपोर्ट में मुलाजिमों से बड़े स्तर पर धोखा हुआ है व कई जगहों पर वेतन बढ़ने की बजाए घट रहा है। नेताओं ने कहा कि ज्यादातर फिक्स भत्ते खत्म कर दिए हैं। मेडिकल भत्ता, मोबाइल भत्ता जोकि कमीशन द्वारा क्रमवार दोगुना व डेढ़ गुना करने की सिफारिश है, उसे वित्तीय विभाग ने मानने से इंकार कर दिया है। मुलाजिमों के डीए की किश्तों का बकाया देने की बजाए खुर्द-बुर्द करने की साजिश रची गई है। नेता जगतार सिंह, बलवंत सिंह, एकमप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह ने कहा कि इसका सबसे अधिक नुकसान जुलाई 2020 के बाद भर्ती मुलाजिमों को हुआ है जिन पर वेतन आयोग की यह रिपोर्ट लागू ही नहीं होगी। राजविदर सिंह, मनजीत सिंह, जगदीप सिंह, सतीश कुमार ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने वेतन आयोग की रिपोर्ट को मुलाजिम संगठनों द्वारा प्रस्तावित संशोधन के बिना लागू की तो मुलाजिम बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर भारत भूषण, सुखपाल सिंह, रमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी