नशीले पदार्थो सहित दो महिलाएं व भगौड़ा गिरफ्तार

जिला बरनाला की सीआइए पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो महिलाओं व एक युवक को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:43 PM (IST)
नशीले पदार्थो सहित दो महिलाएं व भगौड़ा गिरफ्तार
नशीले पदार्थो सहित दो महिलाएं व भगौड़ा गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिला बरनाला की सीआइए पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो महिलाओं व एक युवक को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित काबू किया है।

एसएसपी बरनाला अलका मीना आइपीएस ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी (डी) ब्रिज मोहन व सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गुरमीत कौर उर्फ मीतो निवासी इंद्रा बस्ती सुनाम जिला संगरूर को 300 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। पूछताछ में गुरमीत कौर उर्फ मीतो ने एक अन्य महिला का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने कुलविदर कौर उर्फ काकी निवासी जोगा जिला मानसा को 30 ग्राम हेरोइन व एक लाख 17 हजार रुपये की ड्रगमनी समेत पकड़ा। गुरमीत कौर ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसने दूसरा विवाह करवाया लेकिन दूसरे पति की भी मौत हो गई। गुरमीत कौर के खिलाफ थाना बरबला (हरियाणा) में भी एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह कुलविदर कौर उर्फ काकी ने बताया कि उसका पति करीब पांच वर्ष से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में 20 वर्ष की कैद कोटा जेल में काट रहा है। वह खुद काफी समय से यह धंधा कर रही है। कुलविदर कौर के खिलाफ थाना जोगा मानसा में भी एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह सीआइए स्टाफ बरनाला की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो वर्ष से भगौड़े विशेष कुमार निवासी शेरपुर को महलकलां में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। विशेष कुमार से 55 हजार रुपये ड्रगमनी, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित विशेष कुमार पर पहले भी जिला बरनाला, संगरूर, बठिडा, जालंधर में कत्ल, इरादा कत्ल, डकैती की तैयारी, फिरौती मांगने, लड़ाई-झगड़े व नशा तस्करी के 15 मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा अमृतपाल सिंह निवासी पंडोरी से 350 ग्राम नशीला पाउडर, इकबाल सिंह उर्फ बब्बू से 30 ग्राम नशील पाउडर, विजय सिंह उर्फ सोनी निवासी दोलेवाला जिला मोगा से 380 ग्राम हेरोइन व दो मोबाइल फोन, चंद सिंह उर्फ गोलू निवासी शेरपुर ताइबा से 50 ग्राम हेरोइन व 825 नशीली गोलियां, अर्षदीप सिंह उर्फ अर्षी निवासी बख्तगढ़, गुरदीप सिंह उर्फ मानां निवासी महलकलां को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक कुल 470 ग्राम हेरोइन, 380 ग्राम चिट्टा, 825 नशीली गोलियां, 55 हजार रुपये ड्रगमनी, इलेक्ट्रोनिक कांटा, दो मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी