आनलाइन थर्मामीटर आर्डर में तीन लाख की ठगी, दो नामजद

थाना सिटी-वन पुलिस ने आनलाइन थर्मामीटर आर्डर मामले में तीन लाख 17600 रुपये की ठगी मामले में दो आरोपियों को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:44 PM (IST)
आनलाइन थर्मामीटर आर्डर में तीन लाख की ठगी, दो नामजद
आनलाइन थर्मामीटर आर्डर में तीन लाख की ठगी, दो नामजद

संवाद सहयोगी, बरनाला

थाना सिटी-वन पुलिस ने आनलाइन थर्मामीटर आर्डर मामले में तीन लाख 17600 रुपये की ठगी मामले में दो आरोपियों को नामजद किया है। पीड़ित हरीश कुमार निवासी बरनाला ने बयान दर्ज करवाया कि वह आस्था फार्मा दुकान नंबर 9 नजदीक नगर कौंसिल दफ्तर रामबाग रोड बरनाला पर दुकान करता है। उसने कोविड-19 के चलते आनलाइन थर्मामीटर मंगवाने के लिए आइमान बिन हामिद नामक व्यक्ति से 250 थर्मामीटर की पेमेंट एक मई 2020 को एक लाख 31400 की थी। इसके अलावा 450 थर्मामीटर की पेमेंट एक लाख 86,200 भी अकाउंट में डाल दी। अब तक उसको कोई भी थर्मामीटर नहीं मिला है। थाना सिटी वन के प्रभारी लखविदर सिंह ने बताया कि आनलाइन ठगी मामले में युवराज कुमार मंडल निवासी जंगेराम कांप्लेक्स पैरमपुरी सेक्टर-32 गुड़गांव हरियाणा व नवयुग इंटरप्राइजेज महाराष्ट्र को नामजद करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी