बरनाला में मंगलवार को कोरोना संक्रमित के दो केस आए सामने

मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित के दो केस सामने आए। कोरोना संक्रमित का एक केस बरनाला व एक केस धनौला से संबंधित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:11 PM (IST)
बरनाला में मंगलवार को कोरोना संक्रमित के दो केस आए सामने
बरनाला में मंगलवार को कोरोना संक्रमित के दो केस आए सामने

संवाद सूत्र, बरनाला

मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित के दो केस सामने आए। कोरोना संक्रमित का एक केस बरनाला व एक केस धनौला से संबंधित है। बता दें कि अब तक जिले में 2311 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 2208 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस के कारण 66 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक बरनाला से 1279, तपा से 518, धनौला से 315 व महलकलां से 199 केस सामने आ चुके हैं। ------------------ संगरूर में दो नए कोरोना मरीज, छह हुए तंदरुस्त संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में मंगलवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं मिशन फतेह के तहत छह कोविड पॉजीटिव मरीजों ने घर वापसी की है। जिले में एक्टिव केसों की गिनती अब 26 ही रह गई हैं। इस संबंधी बताते हुए डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि सफलर् इलाज के बाद दो मरीजों ने होमर्आइसोलेशन से व दो मरीज लुधियाना जेल से, एक मरीज केडी अस्पताल अंबाला व एक मरीज राजिदरा अस्पताल पटियाला से कोरोना मुक्त हुए। ------------------------ आशा वर्करों ने किया कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

आशा वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा ब्लाक प्रधान कर्मजीत कौर भुलरां के नेतृत्व में कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर अमरगढ़ के एसएमओ डा. संजय गोयल व नोडल अफसर रणवीर सिंह ढंडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु लगाई जा रहीं वैक्सीन न लगाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक किसी भी आशा वर्कर द्वारा वैक्सीन नहीं लर्गाइ जाएगी। महासचिव हरदीप कौर, सरबजीत कौर, गुरमीत कौर, जरनैल कौर, बलवीर कौर, बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी