सोमवार को बरनाला में आए कोरोना संक्रमित दो केस

सोमवार को जिला बरनाला में कोरोना संक्रमित के दो केस सामने आए। एक केस बरनाला व एक केस धनौला से संबंधित है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 06:07 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:07 AM (IST)
सोमवार को बरनाला में आए कोरोना संक्रमित दो केस
सोमवार को बरनाला में आए कोरोना संक्रमित दो केस

संवाद सूत्र, बरनाला

सोमवार को जिला बरनाला में कोरोना संक्रमित के दो केस सामने आए। एक केस बरनाला व एक केस धनौला से संबंधित है। जिले में अब तक 2290 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 2169 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन बरनाला डाक्टर हरिदरजीत गर्ग ने कहा कि लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए, तभी कोरोना पर विजय हासिल की जा सकती है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। ----------------

संगरूर में तीन नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 24 बाकी

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में सोमवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की गिनती 4372 हो गई है। वहीं पांच कोरोना मरीज तंदरुस्त हुए। स्वस्थ व्यक्तियों की गिनती 4148 तक पहुंच गई है, जिसके बाद अब एक्टव केसों की गिनती मात्र 24 ही है। जिले के चार ब्लाक कोरोना मुक्त हो चुके हैं व छह ब्लाकों में एक्टिव केसों की गिनती एक व दो ही है। सोमवार को पांच कोरोना पीड़ित मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर ने बताया कि सोमवार को इलाज करवाने के बाद एक मरीज पीजीआइ चंडीगढ़ से, एक मरीज फोर्टिस लुधियाना से, एक मरीज सीबिया अस्पताल संगरूर से व दो मरीज घर लौटे हैं। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि कोरोना से बचाव हेतु मॉस्क व आपसी दूरी बनाए रखना जरूरी है। ------------------

chat bot
आपका साथी