पेमेंट न मिलने पर ट्रक आपरेटरों ने माल न उठाने की दी चेतावनी

लोडिग-अनलोडिग करने का किराया करीब तीन लाख रुपये आपरेटरों को दो वर्ष के बाद भी न दिए मिलने के रोष में आपरेटरों ने खरीद एजेंसी की निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:32 PM (IST)
पेमेंट न मिलने पर ट्रक आपरेटरों ने माल न उठाने की दी चेतावनी
पेमेंट न मिलने पर ट्रक आपरेटरों ने माल न उठाने की दी चेतावनी

संस, बरनाला : दशमेश ट्रक आपरेटर यूनियन महल कलां के आपरेटरों द्वारा विगत दो वर्ष पहले पनग्रेन खरीद एजेंसी के लोडिग-अनलोडिग करने का किराया करीब तीन लाख रुपये आपरेटरों को दो वर्ष के बाद भी न दिए मिलने के रोष में आपरेटरों ने खरीद एजेंसी की निदा की। ट्रक आपरेटरों ने सांकेतिक चेतावनी देते कहा कि यदि आगामी दिनों में खरीद एजेंसी द्वारा कार्य की राशि जारी न की गई तो वह खरीद एजेंसी का माल खरीद केंद्रों में से नहीं उठाएंगे। इस संबंध में आपरेटर यूनियन के मैनेजर समर्थ सिंह महल खुर्द ने कहा कि पनग्रेन खरीद एजेंसी से किए गए कार्य की बकाया राशि बार-बार मांगने पर भी जारी नहीं की गई। जिस कारण आपरेटरों में खरीद एजेंसी की घटिया कारगुजारी प्रति रोष पाया जा रहा है। आपरेटरों ने कहा कि तेल की कीमतों में हुए बढ़ावे व यूनियन भंग होने के बाद ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े छोटे कारोबारियों की आर्थिक हालत बेहद बुरी है। ऐसे भयानक समय में खरीद एजेंसियों द्वारा आपरेटरों को किए कार्य की समय पर पेमेंट न देने के कारण उनकी गाड़ियों की किश्तें, घरेलू खर्च व बच्चों की स्कूल की फीस देने में असमर्थ हैं। इस मौके पर आपरेटर हरमेल सिंह, जसविदर सिंह, परमिदर सिंह, मलकीत सिंह, मान सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, जगरूप सिंह, जसवंत सिंह, जगदीप सिंह, सुखजीत सिंह, मलकीत सिंह, अमर सिंह, शिगारा सिंह, जसवीर सिंह, गुरसेवक सिंह, बलजीत सिंह, बलवंत सिंह, अवतार सिंह आदि नेताओं ने खरीद एजेंसी से तुरंत किए कार्यों की बकाया राशि जारी करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी