मंदिर में माथा टेकने जा रहे पिता-पुत्र को ट्राले ने कुचला

संवाद सूत्र बरनाला संघेड़ा मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे पिता-पुत्र को एक ट्राले ने रौंद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:10 AM (IST)
मंदिर में माथा टेकने जा रहे पिता-पुत्र को ट्राले ने कुचला
मंदिर में माथा टेकने जा रहे पिता-पुत्र को ट्राले ने कुचला

संवाद सूत्र, बरनाला :

संघेड़ा मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे पिता-पुत्र को एक ट्राले ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सहायक थानेदार दर्शन सिंह को दिए बयान में मृतक के भाई राकेश कुमार निवासी करमान पुर तहसील बैरिया जिला बलिया यूपी हाल आबाद वजीदके कलां ने बताया कि वह अपने भाई उमेश कुमार व छह वर्षीय भतीजे साहिल के साथ संघेड़ा के मंदिर में माथा टेकने गया था। एक बाइक पर उसका भाई व भतीजा बैठे थे। जबकि दूसरी बाइक पर वह खुद सवार था। गांव संघेड़ा में उसके भाई व भतीजे को एक ट्राला चालक ने क्रास करते हुए तेजी से अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्राला चालक ट्राला लेकर फरार हो गया। इस दौरान वह ट्राले का नंबर नोट कर लिया तथा अपने भाई व भतीजे को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल बरनाला में ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने राकेश कुमार के बयान पर ट्राला चालक अंग्रेज सिंह निवासी टल्लेवाल के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी