ट्रैक्टर के नीचे आने से दो बच्चों की मौत, केस दर्ज

बरनाला थाना टल्लेवाल की पुलिस ने सड़क हादसे में 2बच्चों की मौत होने जाने के मामले में केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:13 AM (IST)
ट्रैक्टर के नीचे आने से दो बच्चों की मौत, केस दर्ज
ट्रैक्टर के नीचे आने से दो बच्चों की मौत, केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला : थाना टल्लेवाल पुलिस ने सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत होने के मामले में ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज किया है। एएसआइ हरबंस सिंह ने बताया कि गुरबिंदर सिंह पुत्र निरपाल सिंह निवासी गहल ने दी शिकायत में कहा कि वह राज महल पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत वापिस जा रहा था तो उसके जीजा जसपाल सिंह, उसकी बहन गुरमीत कौर व भांजा हर्षदीप सिंह (11) वर्ष व भांजी कोमलप्रीत कौर (12) साल बेटी बलविंदर सिंह निवासी सीबीया अपने स्कूटर पर सवार हो जा रहे थे तो गांव बीहला से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे एक ट्रैक्टर ट्राली जो ईंटों से भरी थी स्कूटर को फेट मार दी, जिस कारण कोमलप्रीत कौर व हर्षदीप सिह ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई व जसपाल सिंह व गुरप्रीत कौर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर ट्रैक्टर चालक निरभै सिंह निवासी रामगढ़ पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हर्षदीप सिंह इकलौता चिराग था घर का

हर्षदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गोंदवाल अपने घर का इकलौता चिराग था। हर्षदीप सिंह की मौत होने से उनके माता-पिता की आंखों का तारा उनकी आंखों से हमेशा के लिए ओझल हो गया। हर्षदीप सिंह की मौत होने के कारण उसकी माता गुरमीत कौर की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे।

chat bot
आपका साथी