श्रीराम नाम की शोभायात्रा के लिए सज गए मंदिर व बाजार

श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी बरनाला की तरफ से 15वीं विशाल शोभायात्रा 20 अप्रैल को माता भगवती दुर्गा अष्टमी को मंदिर बाबा गीटी वाला से आरंभ होकर मंदिर में ही संपन्न होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:20 PM (IST)
श्रीराम नाम की शोभायात्रा के लिए सज गए मंदिर व बाजार
श्रीराम नाम की शोभायात्रा के लिए सज गए मंदिर व बाजार

जागरण संवाददाता, बरनाला

श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी बरनाला की तरफ से 15वीं विशाल शोभायात्रा 20 अप्रैल को माता भगवती दुर्गा अष्टमी को मंदिर बाबा गीटी वाला से आरंभ होकर मंदिर में ही संपन्न होगी। रविवार को सुबह कमेटी व शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर में राधा रानी प्रभातफेरी मंडल के विशेष सहयोग से प्रभातफेरी निकाल कर श्री राम नाम का जाप किया। श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

कमेटी के प्रधान भारत मोदी, महासचिव इंजीनियर कंवल जिदल, इंचार्ज जेई अशोक जिदल, उपप्रधान बीरबल ठेकेदार, विनोद कांसल, त्रिलोकी नाथ, डाक्टर राकेश मेहरा, जीवन बांसल, रजत बांसल लक्की, विशेष नरवालियां काला, कशिश नरवालियां काकू, चांद बांसल, गोपाल शर्मा गाल्ली, विपिन धरणी, दविदर जिदल, विजय बांसल हैप्पी, रूपिदर पप्पु, अनिल बिल्लू आदि ने बताया कि 20 अप्रैल को अष्टमी के दिन दोपहर तीन बजे मंदिर बाबा गीटी वाला से शोभायात्रा आरंभ होगी व पूजन कालोनाइजर विष्णु सिगला करेंगे, ध्वजारोहण फलाइंग फेदर के एमडी शिव सिगला करेंगे, ज्योति प्रचंड कालोनाइजर शशी चोपड़ा करेंगे व नारियल की रस्म ग्रीन एवेन्यू के एमडी अशोक गर्ग लक्खी करेंगे व शोभा यात्रा का शुभारंभ आस्था एन्कलेव के एमडी दीपक सोनी करेंगे।

chat bot
आपका साथी