नशा विरोधी दिवस : 11240 मरीजों ने ओट क्लीनिकों में करवाया इलाज : डीसी फुलका

जिला बरनाला के नशा मुक्ति केंद्र व पांच ओट क्लीनिक भदौड़ तपा महलकला आदि में इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:26 PM (IST)
नशा विरोधी दिवस : 11240 मरीजों ने ओट क्लीनिकों में करवाया इलाज : डीसी फुलका
नशा विरोधी दिवस : 11240 मरीजों ने ओट क्लीनिकों में करवाया इलाज : डीसी फुलका

हेमंत राजू बरनाला : जिला बरनाला के नशा मुक्ति केंद्र व पांच ओट क्लीनिक भदौड़, तपा, महलकलां, धनौला व बरनाला नशा पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। ओट क्लीनिकों से नशा पीड़ित नशे की लत का त्याग कर अपना जीवन सुधार रहे हैं।

इस संबंधी जानकारी देते डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र व ओट क्लीनिकों की स्थापना पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नशा रहित जीवन व्यतीत करवाने के उद्देश्य से की गई थी। जिसमें सरकार सफल होती नजर आ रही है।

एसडीएम बरनाला वरजीत वालिया ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र बरनाला में मरीजों को दाखिल करके उनका इलाज किया जाता है। जो लोग इस केंद्र में दाखिल नहीं हो सकते उनके लिए जिले में पांच ओट क्लीनिकों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में आने वाले हर नशा मुक्त होने के इच्छुक मरीज का अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जाता है।

सिविल अस्पताल बरनाला के साइकेट्रिक लिप्सी मोदी ने कहा कि उक्त ओट क्लीनिकों में 17 मई 2018 से 31 मई 2021 तक 11240 मरीज रजिस्टर्ड हए व मई माह 2021 दौरान 8931 मरीजों ने नशा छोड़ने की दवा ली। इसी तरह नशा मुक्ति केंद्र सिविल अस्पताल बरनाला में जून 2014 से 31 मई 2021 तक 3013 मरीज दाखिल हुए व नशे की लत को छोड़ने के लिए अपना इलाज करवाया। सरकार का यह प्रयत्न उन सभी लोगों के लिए किया गया है जो अफीम, पोस्त, मेडिकल नशा व शराब जैसे नशे की गिरफ्त में फंस चुके हैं, किंतु वह इस नशे के जाल से निकलना चाहते हैं। बरनाला में ओट क्लीनिक व नशा मुक्ति केंद्र सिविल अस्पताल बरनाला में चल रहा है। इसके अलावा एसडीएच तपा, सीएचसी धनौला, सीएचसी महलकलां, सीएचसी भदौड़, सीएचसी चन्नणवाल में सुविधा प्रदान की जाती है।

मनोरोग अस्पताल बरनाला के डायरेक्टर डा. दमनजीत कौर बांसल ने कहा कि आओं हम सभी मिलकर नशा करने वाले युवाओं के परिजनों,गांवों के सरपंचों व पंचों आदि को प्रेरित करके युवाओं को नशे के दल-दल से बाहर निकाल कर उन्हें भी सामाजिक जीवन जीने योग्य बनाएं।

chat bot
आपका साथी