बरनाला में कोरोना से तीन की मौत, आठ नए संक्रमित

जिला बरनाला में रविवार को कोरोना से तीन की मौत हो गई जबकि आठ नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:22 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:22 AM (IST)
बरनाला में कोरोना से तीन की मौत, आठ नए संक्रमित
बरनाला में कोरोना से तीन की मौत, आठ नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला बरनाला में रविवार को कोरोना से तीन की मौत हो गई, जबकि आठ नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। महलकलां निवासी 75 वर्षीय महिला, बरनाला निवासी 91 वर्षीय बुजुर्ग की सोहल पत्ती कोविड केयर सेंटर बरनाला व तपा निवासी 24 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना से मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल अस्पताल बरनाला के सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख व एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने बताया कि रविवार को ब्लाक बरनाला में दो, ब्लाक तपा में दो, ब्लाक धनौला में दो व ब्लाक महल कलां में दो नए मरीज सामने आए है। 64 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। दस लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। वहीं रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में 25 संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 161 मरीज आइसोलेट किए गए हैं। आज सोमवार को 632 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने कहा कि कोविड वायरस से बचाव के लिए लोग कोविड रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं व यह पुरी तरह से सुरक्षित है। जिले में एक्टिव केस 245 हैं।

उधर, जिला संगरूर में जून के 20 दिन में 833 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि 1726 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। रविवार को जिले में 17 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। जिले में कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ बेशक कम हुआ है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की दर ज्यों की त्यों है।

chat bot
आपका साथी