तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी बरामद

थाना सिटी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार बली राम पांडे ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित वाल्मीकि चौक पर मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:57 PM (IST)
तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी बरामद
तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी बरामद

जागरण संवाददाता, बरनाला

थाना सिटी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार बली राम पांडे ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित वाल्मीकि चौक पर मौजूद थे। सूचना मिली कि तरसेम सिंह निवासी कच्चा कालेज रोड, राज कुमार निवासी सब्जी मंडी, गगनदीप सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर बरनाला 22 एकड़ में दुकानों के बाहर लोगों को पैसे लगाने के लिए आवाजें लगा रहे हैं। पुलिस ने रेड करके उक्त आरोपितों को साढ़े 12 हजार रुपये की नकदी, कापियां, पैन सहित काबू कर लिया है।

थाना सिटी की पुलिस ने जिला जेल में से मोबाइल बरामद करने पर अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट द्वारा थाना सिटी में दिए पत्र में बताया कि 25 अक्टूबर को जेल की तलाशी के दौरान जेल में बने बाथरूम से एक सैमसंग व एक अन्य कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।

थाना भदौड़ पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। सहायक थानेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह पुलिस पार्टी सहित तीन कोनी भदौड़ में मौजूद थे। सूचना मिली कि सुखविदर सिंह निवासी भदौड़ अपने घर पर अवैध शराब निकालकर बेचता है। जिस पर पुलिस ने उसके घर रेड करके उसे 10 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

थाना महलकलां पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। सहायक थानेदार गुरसमिरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित महल कालोनी पर गश्त दौरान उन्हें जानकारी मिली कि भोला सिंह निवासी महल खुर्द अवैध शराब बेचने का आदी है। पुलिस ने उसके घर रेड करके 11 बोतल अवैध शराब बरामद कर भोला सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी