राहत : पांच दिन से बरानाला में कोरोना ने नहीं ली किसी की जान

संवाद सहयोगी बरनाला कोरोना से अब तक 41 मौत के बाद इस सप्ताह के 5 दिनों से कोरोना से कोई मौत नही हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
राहत : पांच दिन से बरानाला में कोरोना ने नहीं ली किसी की जान
राहत : पांच दिन से बरानाला में कोरोना ने नहीं ली किसी की जान

संवाद सहयोगी, बरनाला : कोरोना से अब तक 41 मौत के बाद इस सप्ताह के 5 दिनों से कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा है। जिले में पिछले पांच दिन से किसी की जान नही गई, जिससे सेहत विभाग को थोड़ी राहत व लोगों के चैन की सांस मिली है। सीएमओ डॉ. गुरिदरवीर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित 24 नए संक्रमित मामले सामने आए है, वहीं 24 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसमें 16 सिटी, धनौला में 5, ब्लाक तपा में 3, समेत 12 कांटेक्ट और 9 ओपीडी मामले हैं। जिले में कोविड केयर सेंटर ढिलवां व महलकलां कोविड मरीजों से मुक्त, नहीं दाखिल कोई मरीज कोविड केयर सेंटर ढिलवां व महलकलां कोविड मरीजों से मुक्त, कोई मरीज नहीं दाखिल है। अब होम आइसोलेट 342 मरीजों समेत 14 आइसोलेशन वार्ड सोहल पत्ती अन्य जिलों में भर्ती 87 मरीज शामिल है। जिले में अब तक कुल संक्रमित 1749, स्वस्थ 1281, एक्टिव केस 435 व 41 की मौत हो चुकी है। जिले में 41 मौत कोरोना से हो चुकी है, परंतु जिसमें लापरवाही ही सामने आई है। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है, सरकार के नियमों का पालन करें। ब्लॉक बरनाला में कुल संक्रमित 1026, स्वस्थ हुए 750, एक्टिव केस 256 व मौत 21 हो चुकी है। ब्लॉक तपा में कुल संक्रमित 357, स्वस्थ्य 281, एक्टिव केस 71 व 6 की मौत हो चुकी है। ब्लॉक धनौला में कुल संक्रमित 216, स्वास्थ्य हुए 146, एक्टिव केस 66 व 6 मौत का शिकार हो चुके है। इसी प्रकार ब्लॉक महल कलां में कुल संक्रमित 147, स्वस्थ हुए 106, एक्टिव केस 40 समेत 5 मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी