व्यापार में पड़ रहा था घाटा, मानसिक परेशानी में कर ली खुदकुशी

आस्था कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:03 PM (IST)
व्यापार में पड़ रहा था घाटा, मानसिक परेशानी में कर ली खुदकुशी
व्यापार में पड़ रहा था घाटा, मानसिक परेशानी में कर ली खुदकुशी

संवाद सूत्र, बरनाला

आस्था कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। आस्था कालोनी निवासी 62 वर्षीय भोजराज सिगला पुत्र हरी राम सिगला अपने बेटे गुरप्रीत सिगला के साथ स्वर्णकार का कार्य करता था। पिछले कुछ दिनों से काम में लगातार पड़ रहे घाटे के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। विगत दिन राहगीरों ने हरीगढ़ नहर के किनारे एक गाड़ी को खड़े देखा। जांच करने पर उसमें से 1200 रुपये नकद व आधार कार्ड प्राप्त हुआ व स्वजनों को सूचना दी गई। स्वजनों ने भोजराज की तलाश शुरू की व उसकी लाश बुगरां गांव के नजदीक प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे धनौला पुलिस के एएसआइ गुरदीप सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने उपरांत स्वजनों के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई करके लाश वारिसों को सौंप दी। -----------------------

बाइक पर जा रहे युवक से दो व्यक्तियों ने की मारपीट, मामला दर्ज संवाद सूत्र, बरनाला

थाना सिटी की पुलिस ने हरप्रीत सिंह की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार सेवा सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह निवासी दर्शना कालोनी पत्ती रोड़ बरनाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था। जब वह फ्वाहरा चौक के पास पहुंचा तो अपने मोटरसाइकिल पर सवार सोनू सिंह व कुलवंत सिंह उर्फ लवली निवासी बरनाला ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की व धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी