यज्ञ के बाद किया गणपति बप्पा का विसर्जन

स्थानीय गली नंबर-सात के निवासियों व स्कूल रोड के दुकानदारों द्वारा समूह मंडी वासियों के सहयोग से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:24 PM (IST)
यज्ञ के बाद किया गणपति बप्पा का विसर्जन
यज्ञ के बाद किया गणपति बप्पा का विसर्जन

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

स्थानीय गली नंबर-सात के निवासियों व स्कूल रोड के दुकानदारों द्वारा समूह मंडी वासियों के सहयोग से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना उपरांत प्रतिदिन श्री गणेश अराधना श्रद्धा भावना से दुकानदारों द्वारा की जा रही है।

वीरवार को श्री गणेश जी के विसर्जन से पहले हवन यज्ञ करवाया गया व श्री गणेश जी की मूर्ति को ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए बाजारों में से शोभायात्रा निकालते के बाद नहर में विसर्जित किया गया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके मोहन लाल, टोनी मौड़, राज कुमार, सिकंदर सिंह, पवन कुमार, गुरमुख सिंह, नवीन कुमार, नेशु ताजो, अमनदीप, सोनी वर्मा, दर्शन पटवारी, मोहित कुमार, रोशन लाल, केवल राम, रणजीत सिंह, गोरख नाथ, हरविदर सिंह, सुरेश चंदेल, विक्की, वनीत गर्ग, सूरजभान, बिट्टू कुमार, अजयपाल, सूर्या आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी