गन्ना आंदोलन की जीत ने किसानों के हौंसले बुलंद किए: किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानून रद करवाने व एमएसपी की गारंट मिलनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 04:15 PM (IST)
गन्ना आंदोलन की जीत ने किसानों के हौंसले बुलंद किए: किसान नेता
गन्ना आंदोलन की जीत ने किसानों के हौंसले बुलंद किए: किसान नेता

संवाद सहयोगी, बरनाला : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानून रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने का नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर लगाया पक्का मोर्चा बुधवार को 329वें दिन भी जारी रहा। धरने में गन्ना आंदोलन की जीत का मुद्दा चर्चा में रहा। किसानों ने कहा कि जालंधर में धरना लगाने के चलते पंजाब सरकार को गन्ना किसानों की मांगें माननी पड़ी। नेताओं ने कहा कि यह उनके संयुक्त एकता की जीत है। नेताओं ने कहा कि वह कृषि कानून व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून भी जल्द बना लेंगे। करनैल सिंह गांधी, नारायण दत्त, बलजीत चौहानके, भोला सिंह, उजागर सिंह, गुरनाम सिंह, बाबू सिंह, रणधीर सिंह, बलवीर कौर, जसवंत कौर, मेला सिंह, जसमेल सिंह, अमरजीत कौर ने कहा कि किसान आंदोलन के दबाव के कारण आरएसएस से संबंधित किसान संगठन भारती किसान संघ भी किसानों के हक में बोलने को मजबूर हुआ है। किसान अपनी मांगों के हल के लिए आठ सितंबर को कोई बड़ा एक्शन लेंगे।

chat bot
आपका साथी