बरनाला के हंडिआया बाजार में 15 दिन पहले लगाई टाइलें धंसीं, ठेकेदार को नोटिस जारी

बरनाला के मुख्य हंडिआया बाजार में सड़क के दोनों तरफ 10-10 फीट में इंटरलाकिग टाइलें लगाने का 26 लाख 75 हजार में ठेका हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:04 AM (IST)
बरनाला के हंडिआया बाजार में 15 दिन पहले लगाई टाइलें धंसीं, ठेकेदार को नोटिस जारी
बरनाला के हंडिआया बाजार में 15 दिन पहले लगाई टाइलें धंसीं, ठेकेदार को नोटिस जारी

अरिहंत राय गर्ग, बरनाला : बरनाला के मुख्य हंडिआया बाजार में सड़क के दोनों तरफ 10-10 फीट में इंटरलाकिग टाइलें लगाने का 26 लाख 75 हजार में ठेका हुआ था। बठिडा के ठेकेदार आरएस कंपनी द्वारा इस कार्य को पूरा किया गया था। इंटरलाकिग टाइलें लगाने के मात्र 15 दिन बाद ही यह टाइलें धंसनी व टूटनी शुरू हो गई। ऐसे में लोगों द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए अपनी खून-पसीने की कमाई को नगर कौंसिल की सहमति से बड़े स्तर पर चूना लगाया जा रहा है।

नगर कौंसिल के ईओ मोहित शर्मा ने कहा कि ठेकेदार आरएस कंपनी के ठेकेदार मनीश सिगला को नोटिस निकालकर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि ए-क्लास क्वालिटी की ही टाइलें लगवाई जाएंगी। घटिया स्तर का मेटीरियल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से बढ़ रहा भ्रष्टाचार

इंडस्ट्री चैंबर बरनाला के चेयरमैन विजय गर्ग ने कहा कि जनता सब जानती है। कौंसिल के अधिकारियों व कुर्सी पर बैठे ठेकेदारों की मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बजाए खुद इस भ्रष्टाचार का हिस्सा बनकर सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे बैठे हैं। सीएम के आने पर खोलेंगे विकास की पोल

टकसाली कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि जब 20 सितंबर को कैप्टन अमरिदर सिंह बरनाला आएंगे तो शहर में विकास कार्यों के नाम पर नगर कौंसिल द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली जाएगी। पार्टी से संबंधित कुछ नेता अपने लालच के चलते पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर का विकास नहीं विनाश किया

व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा ने कहा कि अभी साइन बोर्ड का मामला थमा भी नहीं है कि नगर कौंसिल की तरफ से किए जा रहे भ्रष्टाचार का एक ओर मामला सामने आ गया है। यह शहर का विकास नहीं विनाश किया जा रहा है। नगर कौंसिल द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों में बड़े स्तर पर घपलेबाजी व भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, जोकि नगर कौंसिल के लिए बेहद शर्म की बात है।

chat bot
आपका साथी