छात्रों ने दिया पराली न जलाने का संदेश

पराली को आग लगाने से होने वाले नुकसान संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए चौथा स्कूली मुकाबला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैहणा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:22 PM (IST)
छात्रों ने दिया पराली न जलाने का संदेश
छात्रों ने दिया पराली न जलाने का संदेश

संवाद सहयोगी, बरनाला

पराली को आग लगाने से होने वाले नुकसान संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए चौथा स्कूली मुकाबला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैहणा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में करवाया गया। पेंटिग, भाषण व क्विज मुकाबले करवाए गए।

विद्यार्थियों को आई-खेत मोबाइल एप, चैट बोट व एम-संवाद संबंधी जानकारी दी गई। सुनीता शर्मा ने किसानों व विद्यार्थियों को खेती मशीनरी व उसके उपयोग करने, वातावरण, पानी व धरती की संभाल, वातावरण की सेहत संभाल, हर घर में एक वृक्ष लगाने की जानकारी दी। संदीप कुमार, सरबजीत सिंह, शिवांगी, सुनीता रानी ने पराली को आग न लगाकर इसकी संभाल संबंधी जानकारी दी। पेंटिग मुकाबले में बलबीर कौर ने पहला, अनमोलप्रीत कौर ने दूसरा, मनदीप कौर ने तीसरा, भाषण प्रतियोगिता में सिमरत कौर ने पहला, लवप्रीत कौर ने दूसरा, मनप्रीत कौर ने तीसरा, क्विज मुकाबले में टीम ए ने पहला, टीम बी ने दूसरा व टीम सी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के पेंटिग मुकाबले में लवप्रीत सिंह ने पहला, परविदर सिंह ने दूसरा व हरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान, क्विज मुकाबलों में टीम ए ने पहला, टीम सी ने दूसरा व टीम बी ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में सरलीन कौर ने पहला, नवप्रीत कौर ने दूसरा, जशनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुनीता रानी ने जज की भूमिका निभाई।

ऋषभ यश तोमर ए-पैग ने आई खेत एप की जानकारी दी। बेअंत सिंह, जसवीर कौर, शरणजीत सिंह, नगिदर सिंह, गुरप्रीत कौर, सतीश कुमारी, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, परविदर सिंह, मोना, सीमा गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी