ेवोट देने वाली जनता तपती गर्मी में संघर्ष करने को मजबूर

जिले के समूह विभागों के मिनिस्ट्रीयल मुलाजिमों द्वारा मांगों को लेकर जिला प्रबंधकीय परिसर व फील्ड के समूह विभागों में दफ्तरों का बायकाट कर शुरू की हड़ताल सोमवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 03:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 03:12 PM (IST)
ेवोट देने वाली जनता तपती गर्मी में संघर्ष करने को मजबूर
ेवोट देने वाली जनता तपती गर्मी में संघर्ष करने को मजबूर

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिले के समूह विभागों के मिनिस्ट्रीयल मुलाजिमों द्वारा मांगों को लेकर जिला प्रबंधकीय परिसर व फील्ड के समूह विभागों में दफ्तरों का बायकाट कर शुरू की हड़ताल सोमवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गई।

जिला प्रधान तरसेम भट्ठल, महासचिव रविदर शर्मा ने कहा कि सरकार हर वर्ग का शोषण कर रही है। नई भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड तीन वर्ष का कर दिया गया है। पुरानी पेंशन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है जबकि विधायकों-सांसदों को जीतने के बाद पूरी आयु पेंशन मिलती है। विधायक-सांसद पांच-पांच पेंशने ले रहे हैं व उन्हें वोट देने वाली आम जनता तपती गर्मी में अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है। बूटा सिंह, सतनाम सिंह, राज कुमार, कौर सिंह, बलविदर सिंह, गौरव शर्मा, अमनदीप सिंह, कुलविदर सिंह, हेमंत सिंह, मनदीप सिंह, मनोहर लाल, मुकंद सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सरबजीत सिंह, जतिदरपाल सिंह, हरविदर सिंह, कुलविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गगन शर्मा, अमृत सिंह, गुरमीत सिंह, दीपक मित्तल, सुखपाल, साहिल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी