तपा के दुकानदार सीवरेज की गंदगी से परेशान, नारेबाजी

नगर कौंसिल द्वारा सीवरेज सिस्टम को निर्विघ्न चालू रखने के उद्देश्य के तहत सीवरेज से निकाली गंदगी सदर बाजार के दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:29 PM (IST)
तपा के दुकानदार सीवरेज की गंदगी से परेशान, नारेबाजी
तपा के दुकानदार सीवरेज की गंदगी से परेशान, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

नगर कौंसिल द्वारा सीवरेज सिस्टम को निर्विघ्न चालू रखने के उद्देश्य के तहत सीवरेज से निकाली गंदगी सदर बाजार के दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गई है। रोष में दुकानदारों ने नगर कौंसिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दुकानदार मंगू मौड़, सतपाल, मनीश कुमार, नितिन कुमार, काका, धरमिदर बांसल ने बताया कि विगत दिनों नगर कौंसिल द्वारा सीवरेज से गंदगी निकाली गई थी। बुधवार को बरसात होने के कारण यह गंदगी कीचड़ का रूप धारण कर गई है जिस कारण दुकानदारों व रास्ते से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। बदबू ने दुकादारों का दुकानों पर बैठना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों से मांग की कि सदर बाजार में इस गंदगी की सफाई करवाकर दुकानदारों को राहत दिलाई जाए।

नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर बाल कृष्ण गोगिया ने तुरंत कर्मचारियों को सूचित करके सफाई करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी