धनौला के मुख्य बाजार में गंदे पानी से परेशान दुकानदारों ने नगर कौंसिल के खिलाफ की नारेबाजी

कस्बा धनौला की मंडी के मुख्य बाजार के दुकानदारों ने नगर कौंसिल के घटिया प्रबंधों के विरोध में मंगलवार को बरनाला-संगरूर मुख्य मार्ग पर धरना देकर नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 10:13 PM (IST)
धनौला के मुख्य बाजार में गंदे पानी से परेशान दुकानदारों ने नगर कौंसिल के खिलाफ की नारेबाजी
धनौला के मुख्य बाजार में गंदे पानी से परेशान दुकानदारों ने नगर कौंसिल के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, बरनाला : कस्बा धनौला की मंडी के मुख्य बाजार के दुकानदारों ने नगर कौंसिल के घटिया प्रबंधों के विरोध में मंगलवार को बरनाला-संगरूर मुख्य मार्ग पर धरना देकर नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर दुकानदार रिक्की, रमन, गुरनाम, संजू, बौबी, बलासी, रिपल, माहिल ने कहा कि पिछले तीन दिनों से मुख्य बाजार में बारिश व सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। इस गंदे पानी से जहां दुकानदारों का जीना दूभर हो गया है वहीं शहर में गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर भी उनका हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बाजार में गंदा पानी भरा होने के कारण ग्राहकों ने दूसरे शहरों में जाकर खरदारी की। उन्होंने कहा कि दुकानदार सरकार को सबसे अधिक टैक्स देते हैं व सबसे नारकीय ंिजंदगी व्यतीत करने को मजबूर हैं। दुकानदारों ने कहा कि पार्षदों का ध्यान शहर के विकास की तरफ नहीं है। धरने की सूचना मिलते ही नगर कौंसिल की प्रधान रणजीत कौर सोढ़ी के पुत्र हरदीप सिंह सोढ़ी ने दुकानदारों को साथ लेकर मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की टीम जाम सीवरेज को दुरुस्त करने में लगी है। जल्द ही दुकानदारों व शहर निवासियों को गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। सोढ़ी ने कहा कि धनौला में निकासी पानी की समस्या 40 वर्ष पुरानी है जबकि उन्हें प्रधान बने अभी चार माह का समय हुआ है कितु फिर भी केवल सिंह ढिल्लों के प्रयत्नों से विकास कार्य करवाने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी