दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसील दफ्तर में दिया धरना

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन की जिला इकाई ने रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन की संयुक्त तालमेल कमेटी द्वारा मांगों संबंधी वरिष्ठ उप प्रधान हरदेव सिंह की अगुआई में तहसील दफ्तर में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:27 PM (IST)
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसील दफ्तर में दिया धरना
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसील दफ्तर में दिया धरना

संवाद सहयोगी, बरनाला : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन की जिला इकाई ने रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन की संयुक्त तालमेल कमेटी द्वारा मांगों संबंधी वरिष्ठ उप प्रधान हरदेव सिंह की अगुआई में तहसील दफ्तर में धरना दिया। इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेता हरदेव सिंह ने कहा कि पटवार यूनियन द्वारा लगातार मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है कितु सरकार पटवारियों की मांगें मानने के बजाय टालमटोल की नीति अपना रही है। इस कारण पटवारियों को धरना देने को विवश होना पड़ा है। उन्होंने नए भर्ती पटवारी कर्मचारियों के ट्रेनिग काल को सर्विस में तबदील करने, समय की अवधि दो वर्ष करने, नए पटवारियों की तुरंत भर्ती करने, छठे वेतन कमीशन की त्रुटियां दूर करके दोबारा लागू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द मांगें न मानी तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान बहादुर सिंह खालसा, राजेश भुटानी, हिमांशु, धरमिदर सिंह, महल सिंह, हरपाल सिंह, सतपाल सिगला, परमजीत सिंह, गुरविदर सिंह, दर्शन सिंह, हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार, जसमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, हाकम सिंह, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी