गलियां पक्की करने के काम में कोताही, नारेबाजी

जिला बरनाला के नजदीकी कस्बा धनौला में बुधवार को वार्ड नंबर-छह व आठ के निवासियों ने मोहल्ले में चल रहे इंटरलाकिग टाइलों के कार्य में कमियों के रोष में नगर कौंसिल के दफ्तर समक्ष नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:06 PM (IST)
गलियां पक्की करने के काम में कोताही, नारेबाजी
गलियां पक्की करने के काम में कोताही, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिला बरनाला के नजदीकी कस्बा धनौला में बुधवार को वार्ड नंबर-छह व आठ के निवासियों ने मोहल्ले में चल रहे इंटरलाकिग टाइलों के कार्य में कमियों के रोष में नगर कौंसिल के दफ्तर समक्ष नारेबाजी की।

वार्ड निवासी अवतार सिंह, मास्टर सुखवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, परमिदर सिंह, महिदर सिंह, जसवंत सिंह, रमेश रानी, नरेश कुमारी, रणजीत कौर, रानी कौर, सुमीता रानी ने बताया कि उनके मोहल्ले में गलियां पक्की करने का कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा। गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगाते हुए लेवल सही नहीं रखा जा रहा है। नगर कौंसिल प्रधान रणजीत कौर सोढ़ी के बेटे हरदीप सिंह सोढ़ी ने वार्ड निवासियों से कहा कि कुछ लोगों ने कार्य रोकने के लिए कहा था कितु उनकी तरफ से कार्य लगातार जारी रखा गया। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि कार्य बेशक बंद कर दें कितु जब भी कार्य हो, लेवल अनुसार किया जाए। इस समय कुछ लोग कार्य बंद करवाने के लिए कह रहे थे व कुछ कह रहे थे कि कार्य जारी रखा जाए। हरदीप सोढ़ी ने कहा कि आगामी बरसाती मौसम के मद्देनजर यह कार्य पहले ही करवाया जा रहा है ताकि पानी की दिक्कत न आए। पार्षद मुंद्री व निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी