किसान संगठनों द्वारा भारी हुजूम के साथ तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन समाप्त

जागरण संवाददाता बरनाला कृषि विधेयक रद करवाने के लिए भाकियू एकता डकौंदा सिद्धपूर ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:41 PM (IST)
किसान संगठनों द्वारा भारी हुजूम के साथ तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन समाप्त
किसान संगठनों द्वारा भारी हुजूम के साथ तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन समाप्त

जागरण संवाददाता, बरनाला :

कृषि विधेयक रद करवाने के लिए भाकियू एकता, डकौंदा, सिद्धपूर, लक्खोवाल, उगराहां समेत 31 किसान संगठनों द्वारा समर्थन में हजारों किसानों द्वारा तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन के तहत पक्का मोर्चा समाप्त किया गया। रेल रोको तीन दिवसीय आंदोलन के तीसरे दिन कार, जीप, बस थ्री व्हीलर, पिकअप पर सवार सैकड़ों किसानों द्वारा भारी हुजूम के साथ रेलवे स्टेशन बरनाला पर पक्के टेंट लगाकर रेलवे लाइनों पर धरना लगाया गया। जहां चाय पानी से लेकर दोपहर व शाम के खाने पीने का प्रबंध किया गया। रेल रोको आंदोलन में शामिल किसानों में फूंक नारेबाजी की। जिले के कस्बा धनौला, तपा, भदौड़, महलकलां, बरनाला, संगरूर, बड़बर समेत विभिन्न जगहों से सैकड़ों किसान शहर में से वाहनों का काफिला लेकर पहुंचे। उमस भरी गर्मी में किसानों का हौसला ठंडा नहीं हुआ और किसानों ने जमकर संघर्ष किया और केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा मोर्चा खोल नारेबाजी की गई। जिले में तपा, बरनाला, सेखा रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइनों पर रेल रोको आंदोलन के तहत धरना लगाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है व जिले में 11 थानों में पैनी नजर बनाते हुए एक हजार जवानों समेत बाहरी जवान तैनात किए है। 20 पीसीआर, 50 पुलिस वाहनों, 20 ड्रोन व 52 सीसीटीवी जिले के कोने कोने में पैनी नजर रखी गई।

गौर हो कि हल्की बारिश के बाद दोपहर को उमस भरी गर्मी बढ़ गई व धरना पर किसान पसीना पसीना हो गए। इस दौरान कुछ किसान तो रेलवे स्टेशन पर बने पुल की सीढि़यों, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय में छाव का सहारा लेते दिखाई दिए। वहीं पीरखाना में किसानों ने आराम किया व प्रतीक्षालय में अपनी थकान उतारी गई।

chat bot
आपका साथी