पंचायती गली पर कब्जा करने वाले दंपती गिरफ्तार

गांव कैरे में सरकारी गली पर कब्जा करने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने पति पत्नी व बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:51 PM (IST)
पंचायती गली पर कब्जा करने वाले दंपती गिरफ्तार
पंचायती गली पर कब्जा करने वाले दंपती गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बरनाला :

गांव कैरे में सरकारी गली पर कब्जा करने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने पति, पत्नी व बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में संलिप्त तीनों आरोपितों को पुलिस ने रविवार को काबू कर लिया। इस संबंध में एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि विगत दिनों एक व्यक्ति बलराज सिंह द्वारा सरकारी गली में अवैध कब्जा किया हुआ था। जिसके खिलाफ पंचायत की शिकायत पर बलराज सिंह भोला, पत्नी स्वर्णजीत कौर व बेटे सुखवीर सिंह उर्फ जसप्रीत खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बार-बार समझाने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने गली से अवैध कब्जा नहीं हटाया। जिस पर पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह था मामला

विगत दिनों सरकारी गली में अवैध कब्जा करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से खफा पंचायत सदस्य पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। पंचायत सदस्य परमजीत सिंह कैरे व प्रगट सिंह ने आरोप लगाए थे कि बलराज सिंह द्वारा सरकारी गली पर अवैध ढंग से कब्जा किया है। इस संबंधी समूह पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन सहित सिविल प्रशासन को दर्खास्त दी गई थी व मामला एसडीएम की अदालत में विचार अधीन था कितु पुलिस की तरफ से कब्जा करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे खफा होकर वह टंकी पर चढ़ गए थे। ग्राम सेवक की बहाली के लिए मनरेगा मुलाजिमों ने लगाया धरना

जिले के ब्लॉक भवानीगढ़ में गत 12 वर्षों से काम कर रहे ग्राम रोजगार सेवक का बेवजह कांट्रैक्ट रद करने के रोष में नरेगा मुलाजिमों द्वारा सोमवार से डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष धरना शुरू कर दिया है। नरेगा वर्करों ने एलान किया कि ग्राम सेवक की नौकरी बहाली तक धरना जारी रहेगा।

मनरेगा कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान संजीव काकड़ा ने बताया कि ग्राम सेवक जसप्रीत सिंह छुट्टी मंजूर करवाकर गया था। उसे बगैर जानकारी दिए चैकिग के दौरान उसे दोषी ठहराया गया है। यूनियन के वफद ने राज्य सीनियर उपप्रधान रणधीर सिंह धीमान की अगुवाई में डीसी रामवीर से मिला। डीसी ने वफद को मुख्य कार्यालय की तरफ से लिखती आर्डर आने के बाद दोबारा नौकरी पर बहाली की बात कही, जबकि मुख्य कार्यालय की तरफ से आए पत्र में जसप्रीत सिंह का कांट्रेक्ट रद करने का जिक्र नहीं था। काकड़ा ने एलान किया कि जिला स्तर पर डीसी कार्यालय समक्ष धरना जारी रहेगा। एक दिसंबर को वित कमिश्नर से होने वाली बैठक में यदि जसप्रीत बहाल न हुआ तो नरेगा के तहत होने वाले कार्यों का बायकाट किया जाएगा। इस मौके ऋषिपाल, तेजवरिदर सिंह, संजीव कुमार, बलविदर सिंह, गुरजीत सिंह, सतवीर सिंह, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी