नगर कौंसिल तपा में उड़ रही सीएम के आदेश की धज्जियां

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचने व नियमों का पालन करने के सख्त आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:00 PM (IST)
नगर कौंसिल तपा में उड़ रही सीएम के आदेश की धज्जियां
नगर कौंसिल तपा में उड़ रही सीएम के आदेश की धज्जियां

अरिहंत राय गर्ग, बरनाला

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचने व नियमों का पालन करने के सख्त आदेश जारी किए हैं। सीएम के इन आदेशों की धज्जियां सब डिविजन तपा में नगर कौंसिल के ईओ दफ्तर में साफ उड़ती दिखीं। सरकारी कार्यालय में खाली कुर्सियों को एसी, पंखों की हवा दी जा रही थी। इस संबंध में एसडीएम बरनाला वरजीत सिंह वालिया ने कहा है कि ऐसा होना बेहद ही गलत है। वह इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएंगे। ------------------

हरकत में आए एसडीएम बरनाला

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देशों के तहत बुधवार को एसडीएम वरजीत सिंह वालिया ने शाम पौने पांच बजे विभिन्न सरकारी दफ्तरों की चेकिग की। वालिया ने बताया कि दफ्तर में तीन मुलाजिम गैर हाजिर पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। सरकारी दफ्तरों में आमजन को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करवाने के लिए मुलाजिमों का सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर होना अनिवार्य है। ---------------------

मेरे पास सब डिविजन लहरा का अतिरिक्त चार्ज है। बुधवार को तपा में मौजूद नहीं था। कार्यालय में बेवजह चल रहे पंखे, एसी संबंधी उन्हें पता चला है। वह इस संबंधी सख्त एक्शन लेंगे। --बालकृष्ण, नगर कौंसिल तपा के ईओ

chat bot
आपका साथी