महिलाओं को घायल करके लूटपाट करने वालों को गिरफ्तार न करने का मामला गर्माया

लूटपाट करने वाला नीटू बाबा को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार न करने का मामला पूरी तरह गर्मा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:48 PM (IST)
महिलाओं को घायल करके लूटपाट करने वालों को गिरफ्तार न करने का मामला गर्माया
महिलाओं को घायल करके लूटपाट करने वालों को गिरफ्तार न करने का मामला गर्माया

जागरण संवाददाता, बरनाला

कुछ दिन पहले नजदीकी गांव कट्टू में लूट की मंशा से लुटेरों द्वारा दो बुजुर्ग महिलाओं को घायल करके लूटपाट करने वाला नीटू बाबा को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार न करने का मामला पूरी तरह गर्मा गया है।

यह है पूरा मामला

कुछ दिन पहले अमरजीत कौर पत्नी रूप सिंह निवासी कट्टू, सुरजीत कौर पत्नी करनैल सिंह निवासी पंधेर अपनी बेटी के पास गांव कट्टू आई थी। जिन्हें लुटेरों ने लूट की नीयत से मारपीट करके गंभीर रूप में घायल करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। फिर पड़ोसियों को पता लगने पर दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों महिलाएं इलाज के बाद अपने घर आ गई। गांव कट्टू के शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान परमजीत कौर कट्टू, किसान यूनियन के नेता कर्मजीत कौर कट्टू, मनजीत कौर, शिदरपाल कौर, जतिदर कुमार निक्कू, बलवीर सिंह, मलकीत सिंह सहित गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है कि धनौला पुलिस की सुस्त कारगुजारी के कारण दोनों कथित हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दी चेतावनी

उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी देते कहा कि यदि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार न किया तो वह अन्य पार्टियों को साथ लेकर चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवार थाना धनौला पुलिस की होगी।

एसएचओ धनौला इंस्पेक्टर गुरतार सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान राजिदर सिंह नीटू बाबा निवासी उप्पली व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ थाना धनौला में मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी