सरकारी स्कूल से दिव्यांग बच्चों के नाम काटने का मामला गर्माया

साहिब संधू भदौड़ (बरनाला) नजदीकी गांव संधुकलां के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:13 PM (IST)
सरकारी स्कूल से दिव्यांग बच्चों के नाम काटने का मामला गर्माया
सरकारी स्कूल से दिव्यांग बच्चों के नाम काटने का मामला गर्माया

साहिब संधू, भदौड़ (बरनाला)

नजदीकी गांव संधुकलां के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले दिव्यांग बच्चों का प्रबंधकों द्वारा नाम काटने का मामला गरमा गया है। करीब 10 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर उनके बच्चों के नाम काट दिए गए। मामला तूल पकड़ने लगा तो स्कूल के अध्यापकों ने कार्रवाई के डर से पुन: बच्चों के नाम दाखिल कर लिए जोकि आसपास के एरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधकों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे शिवजीत की दादी कुलवंत कौर व माता गुरमीत कौर ने कहा कि उनका बच्चा शिवजीत पहली कक्षा से संधुकलां स्कूल में पढ़ रहा था। बेशक वह पहले दिन से स्कूल ले जाने के काबिल नहीं था व न ही उसे वह कभी स्कूल लेकर गए थे कितु उसका नाम स्कूल में दर्ज था व सरकारी नियम अनुसार उसे सरकारी सुविधाएं मिलती थीं। स्कूल प्रिसिपल व अध्यापकों ने उन्हें स्कूल बुलाकर कहा कि उनका बच्चा पढ़ने के लायक नहीं है जोकि सरासर धक्केशाही है।

जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सरबजीत सिंह तूर ने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी