मजदूरों ने अनाज मंडी में पंजाब सरकार का अर्थी फूंक किया प्रदर्शन

कस्बा महलकलां में शुक्रवार को मजदूर मुक्ति मोर्चा व देहाती मजदूर सभा ने प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 04:12 PM (IST)
मजदूरों ने अनाज मंडी में पंजाब सरकार का अर्थी फूंक किया प्रदर्शन
मजदूरों ने अनाज मंडी में पंजाब सरकार का अर्थी फूंक किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बरनाला : कस्बा महलकलां में शुक्रवार को मजदूर मुक्ति मोर्चा व देहाती मजदूर सभा द्वारा मजदूर मुक्ति मोर्चा देहाती मजदूर सभा, ग्रामीण मजदूर यूनियन, खेत मजदूर यूनियन, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, पंजाब खेत मजदूर यूनियन सहित सात संगठनों के आह्वान पर संयुक्त तौर पर मजदूरों की मांगों संबंधी अनाज मंडी में अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले मजदूरों ने रोष मार्च निकाल सरकार की मुलाजिम व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर देहाती मजदूर सभा के जिला प्रधान प्रकाश सिंह सद्दोवाल, महासचिव भोला सिंह कलाल माजरा, सीटीयू की प्रांतीय ज्वाइंट सचिव कामरेड परमजीत कौर गुंमटी, जिला कमेटी सदस्य हैपी सिंह छीनीवाल, मजदूर मुक्ति मोर्चे के नेता बब्बू कौर सहौर, गुरप्रीत कौर वजीदके ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार संविधान से छेड़छाड़ करके किरत कानूनों को तोड़कर मजदूरों को मिले अधिकार छीनकर भूखमरी का शिकार बनाने पर तुली है। पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा चुनावों दौरान मजदूरों से किए वादे पूरे करने की बजाए टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सात मजदूर संगठनों द्वारा मजदूरों से किए वादे कैप्टन सरकार को याद करवाने के लिए राज्य स्तर पर रोष मार्च कर अर्थी फूंक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूर विरोधी नीतियां लागू करके मजदूरों को मिली सुविधाओं को एक-एक करके छीनने में लगी है। नेताओं ने कहा कि मजदूरों की मांगों की प्राप्ति के लिए 13 सितंबर को मोती महल पटियाला में किए जा रहे घेराव संबंधी मजदूरों से बैठकें करके लामबंदी के लिए तैयारियां की जा रही हैं। नेताओं ने पंजाब सरकार से मजदूरों के सरकारी व गैर सरकारी कर्ज माफ करने, बिजली मीटरों के काटे कनेक्शन जोड़ने, बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांगता व जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन छह हजार रुपये प्रतिमाह देने, मजदूरों को रिहायशी प्लाट पांच-पांच मरले देने, पंचायती जमीन में मजदूरों को तीसरे हिस्से की जमीन देने, नए राशन कार्ड बनाने व काटे गए कार्ड बहाल करने की मांग की। इस मौके साधु सिंह, जरनैल सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर कौर, मनजीत कौर, काहन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी